हिंदू शरणार्थियों की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली में वीएचपी ने खोला CAA सहायता केंद्र

सिमरन कनौजिया नई दिल्ली
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में देश भर में भारतीय नागरिकता कानून लागू कर दिया गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध व सिख समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इसके तहत विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में कई इलाकों में सहायता केंद्रों की स्थापना कर रहा है ताकि लोग ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकता के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें । इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के सेवा आयाम की ओर से बलुचीस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए झूलेलाल मंदिर, डी 115 कृष्णा पार्क, देवली रोड, खानपुर में भारतीय नागरिकता कानून (CAA) सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने इस सहायता केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएए कानून आने के बाद हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने में मदद के लिए सीएए सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं। मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि दिल्ली में 30 हजार शरणार्थी नागरिकता के लिए आवेदन आ सकते हैं। इनमें पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, बलूचिस्तान से आने वाले बलूची और अफगानिस्तान से आने वाले सिख शरणार्थी को शामिल किया गया है। हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकें, इसलिए सहायता केंद्र द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी। इस सहायता केंद्र में बताया जाएगा कि हिंदू शरणार्थियों की नागरिकता के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत है, सारे दस्तावेज होंगे तो ही वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें। लेकिन किसी के दस्तावेज नहीं बने हैं, तो कैसे बनेंगे, कहां जाना है और क्या करना है, सब कुछ बताया जाएगा।

इस मौके पर नंद किशोर शर्मा दिल्ली प्रांत संरक्षक वीएचपी ने कहा कि इस प्रकार के सहायता केंद्रों से हिंदू समुदाय के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। सहायता केंद्र ना होने की वजह से हिंदू समुदाय के लोगों को नागरिकता के लिए अप्लाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वीएचपी का मकसद है दिल्ली के तमाम हिंदू समुदाय के लोग जिनके पास नागरिकता नहीं है उनको नागरिकता दिलवाने में सहयोग करना है। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अलावा बलूचिस्तान से आए सैकड़ो की संख्या में हिंदू शरणार्थी मौजूद रहें। इस मौके पर विजेंद्र तंवर विभाग मंत्री, सुरेंद्र सिंह विभाग सेवा प्रमुख, अंकुश यादव जिला मंत्री अंबेडकर जिला, स्वतंत्र सिंह भुल्लर प्रचार प्रसार मीडिया प्रमुख अंबेडकर जिला विश्व हिंदू परिषद, महेश खैरालिया सह प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद दक्षिणपुरी प्रखंड, सिमरन कनौजिया सोशल मीडिया संयोजिका दक्षिणपुरी प्रखंड, से राकेश खेरालिया, महेंद्र शर्मा संयोजक बजरंग दल दक्षिणपुरी प्रखंड, सौरव बाल्मिक सहसंयोजक दक्षिणपुरी प्रखंड बजरंग दल, रमेश खंडेलवाल, रविंद्र कुमार, महेंद्र दुदरिया, के अलावा भारी संख्या में अनेक लोग उपस्थित रहें।