शिरोमणि अकाली दल पंजाब व पंथक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: परमजीत सिंह सरना

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना नेे कहा है कि पंजाब के पानी पर केवल और केवल पंजाब का अधिकार है तथा पंजाब व पंथक अधिकारों की रक्षा के लिए शिरोमणि अकाली दल प्रतिबद्ध है।

 यहां जारी बयान में सरदार सरना ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा है कि भगवंत मान पंजाब के लोगों की भावनाओं से खेलकर सत्ता में आए हैं और दरबारा सिंह की तरह पंजाब के हितों के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार अपने सुपर बॉस अरविंद केजरीवाल को खुश करने में लगी है ताकि वह राजस्थान और हरियाणा में अपना पैर पसार सके इसलिए भगवंत मान ने एस.वाई.एल बनाने को लेकर मौन सहमति भी दे दी है।

 उन्होंने बताया कि आज शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में भगवंत मान के घर के सामने एकत्रित होकर यह साबित किया है कि केवल अकाली दल ही पंजाब और पंथ के हितों की लड़ाई लड़ सकता है।

सरदार सरना ने कहा कि भगवंत मान ने खुली बहस की चुनौैती तो दी थी मगर आज जब अकाली दल के अध्यक्ष. सुखबीर सिंह बादल उनकी चुनौती स्वीकार करने पहुंचे तो वह मध्यप्रदेश भाग गए जिससे स्पष्ट होता है कि भगवंत मान सिर्फ शेखी बघार सकते हैं मगर आज की एकजुटता साबित करती है कि अब शिरोमणि अकाली दल ही लोगों का एकमात्र सहारा है इसलिए अकाली दल अपना कर्तव्य समझते हुए पंजाब के हितों की रक्षा करेगा तथा पानी की एक भी बूंद पंजाब से बाहर नहीं जाने दी जाएगी।