कार्यकारिणी चुनावों के मद्देनज़र दबाव बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा है: बीबी रणजीत कौर

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
 ऐसे किसी भी मंशा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा: रणजीत कौर

नई दिल्ली, 3 सितंबर: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मौजूदा कार्यकारिणी की सदस्य बीबी रणजीत कौर ने कहा है कि बतौर सदस्य के रूप में 2017 से 2021 के कार्यकाल की नुमाईंदगी रद्द होने से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली कमेटी द्वारा उन्हें तकरीबन 88 लाख रुपये वापिस करने का नोटिस जारी किया गया है।

 बीबी रणजीत कौर ने सवाल करते हुए पूछा कि किस नियम व कानून के तहत दिल्ली कमेटी के जनरल मैनेजर द्वारा कार्यकारिणी के सदस्य को नोटिस जारी किया गया है? दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका इसका जवाब दें अगर वह स्वयं नोटिस जारी करते हैं तो उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिए गए फंड की पूरी सूची भी नोटिस के साथ संलग्न करें ताकि वह उन लोगों के पास जाकर मदद वापिस मांग सकें। 

 उन्होंने कहा कि इस नोटिस से स्पष्ट होता है कि पूर्व में उनके द्वारा जो मदद लोगों को दी गई वह अब दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी वापिस मांग रही है। इस मामले में उन्होंने अन्य सदस्यों को सुचेत रहने को कहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी चुनावों को देखते हुए उनपर दबाव बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वह इस प्रकार के लोगों से न तो डरती हैं और न ही किसी भी मंशा को कामयाब होने दिया जाएगा।