नूंह हिंसा के विरोध में दक्षिण दिल्ली के खानपुर में वीएचपी ने किया प्रदर्शन

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
हरियाणा के नूंह में हुई हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों में लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहें। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर स्थित खानपुर इलाके में वीएचपी ने बजरंग दल के साथ मिलकर एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए संगठनों के अलावा आम लोग मौजूद रहें। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मांग की कि इस हिंसा के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और दंगा फैलाने में शामिल रहे लोगों की संपत्ति जप्त की जाएं। इसके अलावा लोगों ने कहा कि हरियाणा में योगी मॉडल की जरूरत है। इसके अलावा लोगों ने आगे कहा कि जिस तरीके से यूपी में बदमाश व माफिया अपराध करने से डर रहे हैं उसी प्रकार हरियाणा में भी दंगाइयों के बीच में सरकार का खौफ होना चाहिए। इस घटना का दिल्ली-यूपी में भी विरोध हुआ है।कहीं जले पुतले-कहीं हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल का असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिला। देश के कई हिस्सों में विश्व हिंदू परिषद व उसकी सहयोगी संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस हिंसा में 2 होमगार्डस सहित छह लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। दक्षिण दिल्ली के खानपुर में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के संरक्षक नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मेवात में हुई यह घटना बहुत शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा में मारे गए लोगों को सरकार को मुआवजा देना चाहिए। इसके साथ ही नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि आज हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। हिंदुओं के त्योहारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसका हमें कड़ा विरोध करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं को इस्लामिक लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। इस्लामिक लोगों का हिंदुओं को आर्थिक रूप से बहिष्कार करने की जरूरत है। इसके अलावा बिजेंद्र सिंह तोमर विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार देश में हो रही है। इसके पीछे एक बड़ी गहरी साजिश सामने आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार क्यों सिर्फ हिंदू त्योहारों पर ही हमले होते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक देशभर में निकला इस घटना में किसी भी प्रकार की हिंदुओं द्वारा गड़बड़ नहीं की गई फिर आखिरकार मुस्लिम हिंदुओं के त्योहारों को क्यों निशाना बनाते हैं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह विभाग सेवा प्रमुख, अंकुश यादव अंबेडकर जिला मंत्री, सत्य प्रकाश, राहुल मिश्रा, राधेश्याम प्रखंड संयोजक दक्षिणपुरी, महिंद्र शर्मा बजरंग दल संयोजक दक्षिणपुरी प्रखंड सुरज सिंह, बृजेश उपाध्याय, शंकर, नवीन, हरवीर के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस व स्थानीय निवासी इस प्रदर्शन में उपस्थित रहे।