दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नियत में खोट है, परमजीत सिंह सरना

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रो. देविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग पर फैसला लेने के लिए चार हफ्ते का और समय मांगा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार अपनी वोटों के चलते एक ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं कर रही है जो अपनी सजा पूरी कर चुका है और अब उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।

सरदार सरना ने कहा निस्संदेह, आम आदमी पार्टी के उत्थान में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। चाहे विदेशों में सिखों द्वारा इसका आर्थिक समर्थन किया गया हो या जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव में इसकी जमानत जब्त हो गई पर उस समय भी पंजाब के लोगों ने चार संसद चुनकर भेजे। दिल्ली के बाद पंजाब में भी इस पार्टी की सरकार बनवाई है। लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार सिखों को निशाना बना रही है चाहे वह सिखों के धार्मिक मुद्दों में हस्तक्षेप हो या प्रो. देविंदर पाल सिंह भुल्लर जैसे सिंहों की रिहाई का मुद्दा हो आप पार्टी ने हमेशा ही सिखों के खिलाफ कार्य करती आई है। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह दविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा नहीं करना चाहती।

सरदार सरना ने केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है।