जब तक चुनाव नहीं हो जाता हरजिंदर सिंह धामी को तख्त श्री हजूर साहिब का प्रशासक नियुक्त किया जाए
संगत के साथ गद्दारी करना सिरसा व कालका जुंडली का एकमात्र उद्देश्य: सरना
नई दिल्ली, 12 अगस्त: शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने जारी एक बयान में कहा कि सिख समुदाय के विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक के तौर पर एक गैर-सिख को हटाने के निर्णय का वह स्वागत करते हैं लेकिन शिरोमणि अकाली दल व सिख समुदाय की मांग के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाकर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए था।
उन्होंने भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा व दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सिख शख्सियत डॉ. विजय सतबीर सिंह को नियुक्त करवाने का वह दावा भर रहे हैं उसकी शराब सेवन करने सहित अन्य तसवीरें सार्वजनिक हो रही हैं। क्या सिरसा व कालका जुंडली को कोई योग्य सिक्ख शख्सियत नहीं मिली जबकि वास्तविकता तो यह है कि इन लोगों को स्वयं गुरु मर्यादा की कोई जानकारी नहीं है केवल अपने आकाओं को खुश कर संगत के साथ गद्दारी इनका एकमात्र उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर यह समझती है कि सिरसा और कालका जैसे लोगों को आगे कर सिख कौम का दिल जीत लेगी तो यह उसका भरम है क्योंकि सिख कौम जागरूक है व सिरसा जुंडली की बातों में नहीं आने वाली।
सरदार सरना ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जब तक बोर्ड का नया चुनाव नहीं हो जाता, तब तक ऐसे लोगों की पैरवी करने की बजाय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स्व. हरजिंदर सिंह धामी को वहां का प्रशासक नियुक्त किया जाए क्योंकि वह सिखों की सर्वोच्च जत्थेबंदी के अध्यक्ष हैं, केवल ऐसे गुरसिक्ख व्यक्ति ही गुरुद्वारा प्रशासन को सुचारू ढंग से चला सकते हैं इसके साथ ही सरकार जल्द से जल्द निष्पक्ष चुनाव करवाकर बोर्ड का गठन कराए और चुने हुए गुरसिक्खों को संपूर्ण प्रशासन सौंप दे।