सिख समुदाय के विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक के रूप में सिख प्रशासक की नियुक्ति प्रशंसनीय: परमजीत सिंह सरना

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
नई दिल्ली, 11 अगस्त: शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधक के तौर पर गैर-सिख प्रशासक को हटाते हुए डॉ. विजय सतबीर सिंह को नियुक्त करने का जो निर्णय लिया है उसकी वह प्रशंसा करते हैं तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का आभार प्रकट करते हैं।

 सरदार सरना ने कहा कि गैर सिख प्रशासक की नियुक्ति के बाद समूची सिख कौम में रोष की भावना थी, देश-विदेश में रहने वाला सिख समुदाय चिंतित था कि कहीं यह हमारे गुरुघरों में सरकारी हस्तक्षेप तो नहीं लेकिन शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई ने स. सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सरकार के साथ तालमेल करते हुए मामले में जो भूमिका निभाई उसका महत्वपूर्ण योगदान है कि आज महाराष्ट्र सरकार ने एक सिख को नियुक्त करने का निर्णय लिया। 

उन्होंने सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. विजय सतबीर सिंह को शुभकामनाएं भेंट करते हुए कहा कि प्रशासक के रूप में जो जिम्मेदारी उनहें मिली है उसका वह गुरसिक्ख सिद्धांतों व गुरु मर्यादानुसा निभाएंगे। सरदार सरना ने महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधकीय बोर्ड का चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ करवाकर समूचा प्रबंध सिख कौम को सौंप दिया जाए।