अवतार सिंह खंडा के परिवार को वीज़ा न देना दुर्भाग्यपूर्ण: परमजीत सिंह सरना मामले में विदेशमंत्री से दखल देने की अपील की

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
नई दिल्ली, 30 जुलाई: शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा है कि सिख युवक अवतार सिंह खंडा जिसका इंग्लैंड में बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था, के परिवार को ब्रिटिश सरकार द्वारा अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।

 सरदार सरना ने यहां जारी एक बयान में कहा ब्रिटिश सरकार द्वारा मृतक की मां और बहन को देह संस्कार व रीति-रिवाज़ों में शामिल होने के लिए वीज़ा देने से मना करना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सिख युवक की विचारधारा से सहमत या असहमत हुआ जा सकता है लेकिन भारत की संस्कृति रही है कि मृतक देह का आदर सतिकार किया जाता है, इसके साथ ही उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि में करना भी धर्म माना जाता है। 

भारत की परंपरा है कि जब तक हम जीवित हैं, भेदभाव और शत्रुता स्वीकार करते हैं परंतु मरणोपरांत प्रतिद्वंदी को भी उसके रीति-रिवाजों के अनुसार देह संस्कार किया जाता है। इसलिए यदि उस युवक का परिवार उसका अंतिम संस्कार पंजाब में चाहता है तो भारत सरकार को उसके शव की रीति-रिवाज और अंतिम इच्छा के अनुसार पंजाब में उसका अंतिम संस्कार करने की अनुमति देनी चाहिए।

 उन्होंने ब्रिटिश सरकार से अपील करते हुए कहा कि या तो मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीज़ा दिया जाए अन्यथा मृतक के शरीर को भारत उनके परिवार के पास सुरक्षित लौटा दिया जाए। उन्होंने परिवार को इन्साफ मिले इसके लिए विदेश मंत्री जयशंकर से भी मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।