दिल्ली के नांगलोई में ताज़िये के जलूस के दौरान बसों, पुलिस वाहनो पर हुआ पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल।

डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
दिल्ली : के नांगलोई इलाके में ताज़िये के जलूस के दौरान हंगामा, बसों, प्राइवेट गाड़ियों समेत पुलिस वाहनो पर भी भीड़ ने किया पथराव, पुलिस निए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को किया तित्तर बित्तर। समय रहते लिया काबिले तारीफ एक्शन।

आज देशभर में जगह जगह मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकाले गए, देश की राजधानी दिल्ली में भी लगभग हर जगह ताजिया जलूस निकाले गए जिसके लिये पुलिस ने पहले से ही हर जगह पर एक निश्चित रूट तय किया हुआ था। इसी कड़ी बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में ताजिया जुलूस के दौरान तय रूट से जुलूस को अलग ले जाने की कोशिश करने के चलते जुलूस निकालने वाले लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिले के डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस ने ताज़िया निकालने वाले लोगों को तय रूट पर जाने के लिए कहा तो जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने बसों, प्राइवेट कारों और पुलिस के वाहनों पर पथराव कर अपना निशाना बनाया माहौल बिगड़ता देखते हुए शांति व्यवस्था कायम करने हेतु पुलिस ने हल्का बल बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया।।

बाइट :- हरेंद्र सिंह डीसीपी बाहरी जिला, दिल्ली पुलिस

जिले के डीसीपी ने बताया कि फिलहाल सारी सिचुएशन अंडर कंट्रोल है और इलाके में शांति व्यवस्था कायम है साथ ही हल्का बल प्रयोग कर सारी भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है हालांकि इस घटना में पुलिस के कुछ वाहन टूट गए हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं बरहाल मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है और पुलिस ने पूरे इलाके को किले में तब्दील कर दिया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सके।।

पुलिस ने मौके पर सिचुएशन को हल्के बल प्रयोग और लाठीचार्ज के बाद तुरंत काबू में कर लिया है जोकि बेहद जरूरी भी था अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। बाहरी जिला पुलिस का ये एक्शन काबिले तारीफ है। साथ ही अब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें।