शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जस्सा सिंह जी रामगढ़िया की जयंती की तैयारियों हेतु अहम बैठक


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली
 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा महान सिख जनरल सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300वीं जन्म शताब्दी 16 अप्रैल से संगत के सहयोग से बड़े स्तर पर मनाई जा रही। इस संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एस. हरजिंदर सिंह धामी जी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक दिल्ली में स. परमजीत सिंह सरना के निवास स्थान पर हुई। इस बैठक में खालसा पंथ की परंपरानुसार सभी समागमों को सफलतापूर्वक मनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ताकि संगत अधिक से अधिक इन समागमों में भाग ले तथा सिख इतिहास व गौरवमई विरासत से जुड़ सके।

समागम की शुरुआत करते हुए 16 अप्रैल को खालसा फतेह मार्च से होगी जो गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से शुरू होकर डीडीए मैदान हरि नगर समाप्त होगा, जहां 17 अप्रैल को गुरमति समागम आयोजि किया जाएग। इस समागम में पंथ के विद्वान, रागी व ढाडी जत्थों सहित कवि भी शामिल होंगे। उसके बाद 18 अप्रैल को विशेष खालसा खेल मेला आयोजित होगा। 20 अप्रैल को खालसा फतेह मार्च अगले चरण के लिए गुरुद्वारा छोटे साहिबजादे फतेह नगर, दिल्ली से रवाना होगा। इस मौके पर मौजूद नेताओं ने बताया कि दिल्ली की पूरी गुरु नानक नाम लेवा संगत इन समागमों को मनाने के लिए तत्पर है इसलिए अकाल पुरख के आर्शीवाद से सभी आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।

इस मीटिंग में स. हरजिंदर सिंह धामी व स. परमजीत सिंह सरना के अलावा जत्थेदार हीरा सिंह गाबरिया (पूर्व कैबिनेट मंत्री), स. मंजीत सिंह जीके, स. कुलदीप सिंह भोगल, राजिंदर सिंह मेहता, स. बलदेव सिंह रानीबाग, स. अनूप सिंह घुमण, स. तजिंदर सिंह गोपा, स. सुखविंदर सिंह बब्बर, बीबी रंजीत कौर, स. सतनाम सिंह, स. जितेंद्र सिंह सहनी, डॉ. परमिंदरपाल सिंह, युवा नेता जसमीत सिंह प्रीतमपुरा, स. प्रभजोत सिंह गुलाटी, स. इंदरजीत सिंह संतगढ़ दिल्ली मिशन के प्रभारी सुरिंदर सिंह समाना व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रहीं।