ऑल इंडिया हिंदू महासभा राष्ट्रीय संत सम्मेलन में सैकड़ों महामंडलेश्वर के हाथों पेरिका सुरेश सम्मानित



मनोज मणि नई दिल्ली

 तिरुपति में आयोजित ऑल इंडिया हिंदू महासभा राष्ट्रीय संत सम्मेलन का भव्य आयोजन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के द्वारा किया गया। इसमें भारी संख्या में संत समाज एवं हिंदू धर्मावलंबियों ने उपस्थित होकर सन्मार्ग पर चलने और धर्म रक्षा की प्रेरणा ली। इस सम्मेलन में बीजेपी नेशनल मेंबर, मीडिया एंड आईटी एंड सोशल मीडिया ओबीसी तथा नमो मिशन वंदे गौ मातरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेरिका सुरेश को 100 से अधिक महामंडलेश्वर, पीठाधीपुतलू, एवं मठाधीपुतलू एवं अनेकों संतों द्वारा सम्मानित किया गया। इस धर्म सम्मेलन में पूज्य श्री त्रिदंडी श्रीनिवास बरथादारा जीआर, पूज्य श्री रामायणम दास स्वामी, पूज्य श्री श्री त्रिदंडी कारापत्री महाराज, पूज्य श्री श्री विद्यानंद दास महाराज अयोध्या, श्री स्वामी देवेंद्र पांडे महाराज मध्य प्रदेश, श्री स्वामी आत्माराम तिवारी तमिलनाडु के अलावा भारी संख्या में संतों ने भाग लिया।

इस धर्म सम्मेलन में ख्याति प्राप्त संतो एवं महामंडलेश्वरो ने सनातन धर्म की रक्षा एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज विदेशी ताकतों एवं अराजक तत्वों द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है ताकि धर्म को कमजोर किया जा सके। संतो ने ऐसी ताकतों के मंसूबों को असफल करने के लिए हिंदू धर्मावलंबियों को जागृत किया गया। संतो ने कहा की धर्म के अनुकूल आचरण करें और धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा। महामंडलेश्वर पीठाधीपातलू तथा मठाधीपुतलू अपनी अमूल्य सेवा देकर धर्म रक्षा एवं धर्म प्रचार का काम कर रहे हैं। यह संत हिंदू धर्म का आईना है जिसमें धर्म की वास्तविक तस्वीर देखी जा सकती है। इन राष्ट्र गौरव संतो ने जहां धर्म को महिमामंडित किया है वहीं सनातन धर्म को एक वैश्विक पहचान दिलाई है। धर्म की गलत व्याख्या तथा अल्प ज्ञान के कारण हिंदू धर्म को नुकसान पहुंच रहा है। आज पश्चिमी सभ्यता धर्म की मूल भावना को नुकसान पहुंचा रहा है। आज जरूरत है अपनी सभ्यता, संस्कृति, पौराणिक मंदिरों, गोपुरस के पौराणिक इतिहास को जानने तथा इन्हें संरक्षित करने की। धर्म के दुष्प्रचार की जानकारी मिलते ही हमारी संस्कृति के संस्थापक टेंपल गोपुराम के द्वारा धर्म रक्षा एवं प्रचार का काम तेज कर दिया गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थान इस काम में काफी संजीदगी से लगा हुआ है। हिंदू धर्म प्रचार परिषद संगठित रूप से मानागुरी, सुप्रभातम, गो पूजा, कुमकुम पूजा, श्रीमंतथलु आदि संस्कारों को तेजी से हिंदू धर्मावलंबियों के बीच प्रचारित प्रसारित करने का काम कर रहा है।