जीएचपीएस स्कूल में मूर्ति पूजा के विरोध में अखंड पाठ साहिब रख कर मनाया जाए प्रायश्चित दिवस : सरना

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
दिल्ली कमेटी के प्रबंध में चल रहें जीएचपीएस वसंत विहार स्कूल में कुछ दिन पहिले मूर्ति पूजा हुई थी. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना अपने सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले की जानकारी लेने स्कूल पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें देश विदेश से फोन आ रहे थे कि अब सिख स्कूलों में देवी पूजा की जा सकती है, इसलिए वह दिन दूर नहीं जब हमारे गुरुघरों के अंदर ये गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, इसलिए आप इसके खिलाफ कार्रवाई करें. इस विषय में जितनी जल्दी हो सके जानकारी प्राप्त करें और इसे रोकने के लिए उचित कार्रवाई करें. उन्होंने समिति अध्यक्ष व सदस्यों से इस गलती का प्रायश्चित दिवस मनाते हुए अखंड पाठ साहिब करने की मांग की, जिसे स्कूल के चेयरमैन बलबीर सिंह कोहली ने स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्कूल में बच्चों द्वारा देवी सरस्वती की पूजा करने की तस्वीरें वायरल हुई थी, जिससे पंथ में हंगामा मच गया था और एक संगीत शिक्षक को कमेटी ने खाना पूर्ति करते हुए निलंबित कर दिया था, जबकि सरना ने पूरे प्रबंधन ने मांग की है. सरना ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब के खिलाफ अपना विरोध जताया और कहा कि इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करना आपका कर्तव्य है लेकिन आप कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि हमने आपको कई पत्र भेजे हैं और उनका जवाब नहीं दिया गया है. स्कूल में उनके साथ प्रभजीत सिंह सरना, करतार सिंह चावला, बलदेव सिंह रानीबाग, जतिंदर सिंह सोनू, तजिंदर सिंह गोपा, जसमीत सिंह पीतमपुरा समेत पार्टी के कई सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।