एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 
शिरोमणी अकाली दल के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की दिल्ली ईकाई के द्वारा स्टूडेंटस विंग एस ओ आई की टीम घोषित की गई। युवा नेता मनदीप सिंह को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपते हुए पार्टी के यूथ विंग अध्यक्ष रमनदीप सिंह सोनू फुल द्वारा समुची टीम का ऐलान किया गया।

शिरोमणी अकाली दल दिल्ली ईकाई द्वारा गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष रमनदीप सिहं सोनू के द्वारा एस ओ आई की टीम का ऐलान किया गया। इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य बीबी रणजीत कौर, करतार सिंह विक्की, युवा नेता प्रभजीत सिंह सरना, जसमीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह संतगढ़ भी मौजूद रहे। सः रमनदीप सिंह ने बताया कि युवा नेता मनदीप सिंह पिछले लम्बे समय से एस ओ आई के साथ जुड़े हुए हैं और गुरु गोबिन्द सिंह कालेज आफ कामर्स से चुनाव भी लड़ चुके हैं। युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ भी है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि यूथ विंग की टीम का ऐलान भी जल्द किया जायेगा।

सः रमनदीप सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह के साथ मंजोत सिंह कनवीनर, हरमनप्रीत सिंह वरिश्ठ उपाध्यक्ष, भवनीत सिंह उपाध्यक्ष, हरसिमर सिंह सैकेट्री जनरल, जपनीत सिंह जायंट सचिव, गुरमीत सिंह सचिव, एकम सिंह कार्यकारी महासचिव नियुक्ति किये गये हैं।

मनदीप सिंह ने कहा एस ओ आई शिरोमणी अकाली दल की स्टूडेंटस विंग है जो कालेज के छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं उनकी समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा आजकल बहुत सारी नक्ली एस ओ आई कापी करके बनाई रही हैं पर असली एस ओ आई वही है जो शहीदों की जत्थेबंदी शिरोमणी अकाली दल के अधीन कार्यरत है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एवं दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना हैं। उन्होंने नई टीम के गठन के लिए सः सुखबीर सिंह बादल, परमजीत सिंह सरना, विक्रम सिंह मजीठीया, रमनदीप सिंह सोनू , बीबी रणजीत कौर आदि सभी का आभार प्रकट किया जिन्होंने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है, वह पूरी कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एस ओ आई और शिरोमणी अकाली के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूत करेंगे।