तिरंगा सम्मान संकल्प मुहिम जोकि माँ भारती रक्तवाहिनी के द्वारा 15 जून 2022 से चलाई गई जिसके तहत सुंदर जेटली रोहतक से , राहुल भारद्वाज बहादुरगढ से , दिल्ली से संजीत पराशर व सोनीपत की पूरी टीम अब तक 2078 खंडित तिरँगे उतारे है । तिरंगा सम्मान संकल्प की टीम जहाँ से भी यह खंडित तिरँगे सम्मान पूर्वक उतारती है उन्हें तिरँगे के सम्मान के प्रति सविधान में जो नियम है उनकी जानकारी भी साथ साथ देते है और अन्य लोगो तक यह जानकारी साझा करने को भी कहती है । ऐसे ही उतारे गए 570 खंडित तिरँगे नगर निगम नोडल अधिकारी साहब सिंह को निष्पादन हेतु सोंप दिए गए है ।
तिरंगा सम्मान संकल्प मुहिम को लेकर चलने वाले सँस्था के पदाधिकारी प्रेम गौतम ने प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा कि जनता से वीडियो के माध्यम से या मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अपील करे कि तिरँगे के सम्मान का ध्यान रखते हुए जो तिरँगे खंडित हो गए है उसे सम्मान सहित उतार कर रखे । हम अपने आस पास दुकानों पर घरों पर आदि स्थानों पर देखते है कि तिरंगा फट गया है उसके धागे निकल गए है रंग बदल गया है या कोई दाग लग गया है तो उसे तुरन्त सम्मान सहित उतार लेना चाहिए । इसमुहिम से जुड़े सँस्था के सदस्य देवेंद्र गौतम भी इस वक्त मौजूद रहे ।