सामुद्री नौबनिज्य यात्रा के उन्नीसवें दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

डी ए डी न्यूज़ दिल्ली 
कलिंग राज्य के सामुद्री नौबनिज्य यात्रा के उन्नीसवें दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के संजय झील पर बड़े उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार ने किया अपने उद्घाटन भाषण में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कलिंग राज्य के व्यापारी वर्ग के लोग कार्तिक माह की पूर्णमासी के दिन इस यात्रा एक लिए समुन्दर के रास्ते जावा , सुमात्रा , इंडोनेशिया , बलि , कम्बोडिया तक अपनी नाव में भारत के सभी प्रकार के सामान लेकर वहाँ जाते थे और वह से मार्च के महीने में महीने में में यात्रा समाप्त करके वापस आते थे इस समय समुन्दर शांत रहता था समुन्दर की शांति उनके लिए सुरक्षा सुनिश्चित करता था 

इस कार्यक्रम को विगत 19 सालों से दिल्ली में ओड़िआ महामंच के लोग मना रहे है उन्होंने इस कायक्रम के आयोजक सुशांत दास एवं गोवेर्धन ढल , मनोज नायक , नरेंदर धार और समस्त ओड़िआ महामंच के समस्त पदाधिकारी का धन्यवाद किया कार्यक्रम के विशेष अतिथि सतीश उपाध्याय उपाध्यक्ष नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने कहा कि उनका ओड़िआ समाज से बहुत पुराना सम्बन्ध है उन्होंने बताया कि भगवान् जग्गंनाथ उनके इष्टदेव है जिनकी मुझ पर कृपा दृष्टि है उपाध्याय ने ओड़िआ समाज से बीजेपी को भारी बहुमत से जितवाने की अपील की मुख्य वक्ता प्रोफेसर किशोर कुमार बासा ने पुरातत्व, शास्त्रीय साहित्यिक साक्ष्य के आधार पर ओडिशा की रिचर्ड कलिंग विरासत के बारे में बात की। उन्होंने हाथीदांत और वस्त्रों के बारे में बताया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । अंत में संस्था के अध्यक्ष गोवेर्धन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।