भाजपा से निष्कासित नेता धर्मवीर सिंह ने किया नई राजनीतिक पार्टी का गठन


मनोज मणि नई दिल्ली
नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे से नाराज कालकाजी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि पार्टी में कुछ चाटुकार लोगों के कहने पर जमीनी कार्यकर्ताओं की टिकट काटी गई तथा उन लोगों को टिकट दी गई जिनका मजबूत जनाधार नहीं है तथा समाज में उनकी छवि काफी खराब है। कालकाजी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी होने के नाते भी उनके सुझाव एवं आग्रह को पार्टी ने नजरअंदाज करते हुए विधानसभा के सभी वार्डों मे कमजोर एवं खराब छवि वाले लोगों को टिकट दिया है। टिकट बंटवारे से नाराज नेता श्री सिंह ने बागी रुख अपनाते हुए अपने भाई महावीर सिंह को श्रीनिवासपुरी वार्ड संख्या 174 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। पार्टी ने श्री धर्मवीर सिंह से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा और अकारण इन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। जबकि वह अपने भाई के साथ ना तो चुनाव प्रचार कर रहे थे और ना ही किसी भी तरह का सहयोग। उनका कहना है कि दक्षिण दिल्ली के सांसद के दबाव में उन्हें पार्टी से निकाला गया, जबकि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता कई दशकों से रहे हैं। भाजपा में यह दबाव की राजनीति पार्टी के लिए नुकसानदेह होगा। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारधारा एवं उसके कार्यप्रणाली का आजीवन अनुसरण करेंगे।

नाराज एवं भाजपा से निष्कासित नेता धर्मवीर सिंह ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली विकास पार्टी के नाम से नया राजनीतिक संगठन खड़ा किया है। उनका मानना है कि दिल्ली में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां काम कर रही है, वह सत्ता लोलुपता के वशीभूत है और जनता के दुख दर्द एवं समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में दिल्ली विकास पार्टी दिल्ली की जनता की हर समस्या के समाधान एवं आपसी तालमेल से दिल्ली के विकास के लिए प्रयास करेगी। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार एमसीडी दिल्ली कंटेनमेंट बोर्ड, एनडीएमसी एवं भारत सरकार की आपसी तालमेल एवं पारदर्शिता से ही दिल्ली का विकास संभव है और हमारी पार्टी इस पर गंभीरता से काम करेगी। उन्होंने कहा की डिनोटिफाइड ट्राइब्स (डीएनटी) में 29 जातियां आती हैं, इन्हें केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दिल्ली सरकार को वह फाइल भेज दिया है और दिल्ली सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इन जातियों को प्रमाण पत्र जारी करें। परंतु अभी तक दिल्ली सरकार इसे ठंडे बस्ते में डाल रखी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात की घोर उपेक्षा होती रही है। हमारी पार्टी दिल्ली देहात की समस्याओं के समाधान एवं उसके सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करेगी। श्री सिंह ने कहा कि वह विश्व हिंदू परिषद एवं यूनाइटेड रेजीडेंट ज्वाइंट एक्शन (ऊर्जा) के साथ तालमेल कर अपनी पार्टी की नीतियों को कार्य रूप देगी। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद एवं ऊर्जा की विचारधारा एवं नीतियों को सही माना और उसे अपनी पार्टी के मुख्य बिंदुओं में रखने का फैसला लिया है।