दिल्ली में पूज्य संतों और केंद्रीय मंत्रियों का भी हितचिंतक बनना हुआ प्रारंभ


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

दिल्ली में हितचिंतक अभियान ने जोर पकड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता सब जगह जाकर हिंदुओं को इस अभियान में हितचिंतक बना रहे हैं।

कहीं घर घर जा रहे हैं, कहीं बाजारों में, कहीं जिम में, कहीं बस स्टैंड पर, कहीं मेट्रो स्टेशन पर, कहीं मंदिरों में तो कहीं कार्यालयों में जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में अब पूज्य संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें भी इस अभियान से जोड़ने का कार्य भी अब शुरू हो चुका है। विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायकराव जी ने कालकाजी मंदिर के महंत पूज्य सुरेंदनाथ अवधूत जी को हितचिंतक बनाते हुए पूज्य संतों को भी जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया।

प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी ने बताया कि अभियान अब तीव्र गति से प्रारंभ हो चुका है और इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट जी को हितचिंतक बनाया है। साथ ही पूज्य संत विवेकनाथ जी महाराज और प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अमर सरीन जी को भी हितचिंतक बनाया है।