20 नवंबर रविवार को खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
भारतीय विकास परिषद सब्जी मंडी शाखा मध्य दिल्ली प्रांत द्वारा रविवार 20 नवंबर को खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में भारतीय विकास परिषद सब्जी मंडी शाखा के अध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा, महिला प्रमुख सीमा मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज लोधी, कोषाध्यक्ष रेखा गौतम, मंत्री विनोद कुमार, मंत्री रिंकू जैन, संगठन मंत्री सुमित गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र सैनी, सुप्रसिद्ध धर्मप्रेमी संजय मित्तल, क्षेत्रीय निवासी एवं श्याम प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा का अभिनंदन हारे का सहारा ( हेल्पिंग हैंड एनजीओ ) के संरक्षक धर्मेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष कार्तिक जैन एवं सदस्य उपस्थित रहे।