मां राजेश्वरी जी के सानिध्य में कालका मंदिर में दीपावली महोत्सव



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

सिद्द पीठ श्री साईं कालका मंदिर 

में मां कालका की लाडली बेटी राजेश्वरी देवी जी के साथ दिवाली महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया।अभिषेक मीणा जी ने उनका आशीर्वाद लिया जो कि अंबेडकर नगर विधानसभा के अध्यक्ष हिंदू जागरण सभा से और साथ में मुख्य पुजारी श्री कालका जी ने उनको दिवाली की शुभकामनाएं दी। मंदिर के पुजारी श्री लक्ष्य भारद्वाज जी और फरीदाबाद से उनके शिष्य श्री लवली जी जिन्होंने श्री राजेश्वरी मां को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उनसे ढेर सारा आशीर्वाद प्राप्त किया। कालकाजी मंदिर को विभिन्न ने तरह के दीप बत्तियों से सजाया गया था तथा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। दीपावली महोत्सव में भाग लेकर लोगों ने मां कालका का आशीर्वाद लिया तथा विश्व कल्याण की कामना की। श्री राजेश्वरी मां ने कहा की दीपावली भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या वापसी पर मनाया जाता है जो एक संदेश देता है सबको सत्य पथ पर चलते रहना है और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर मानवता की मिसाल पेश करनी है।