बिटियां की कामयाबी पर बधाई देने वालों क्रम जारी
डी ए डी न्यूज़ दिल्लीहापुड़-जनपद हापुड़ की रातों रात मशहूर होने वाली लड़की वंशिका का वीडियो इतना वायरल हुआ कि रातों रात वंशिका कशर कोई छोडूंना के गाने पर लाखों की वजह करोड़ों दीवाने हो गए!जहाँ वंशिका का गाना वायरल होते की दूर दराज के लोग वंशिका से मिलने के लिए आतुर हो गए और वंशिका के घर मिलने वाले आर्टिस्टओं का ताँता लग गया!वहीं वंशिका को हापुड़ मैं अपनी सम्राट प्रॉपर्टीज़ एन्ड बिल्डर्स के चेयरमेन के नाम से जाने जाने वाले श्री विनोद कुमार सागर ने भी वंशिका को अपने ऑफिस पर बुला नोटों के हार से सम्मानित कर उन्हें बधाई दी!आपको बतादें कि वंशिका से मिलने आये फरुखाबाद से एक चैनल मालिक ने भी अपनी मेहनत की कमाई से उन्हें एक छोटा सा चैक देकर सम्मानित किया!मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार सागर ने कहा की में अपने समाज के चेहरे को इसी तरह उनको सम्मानित कर उनकी मदद करते रहेंगे और आगे भी हर सम्भव उनके साथ रहेंगे