रामलीला में सभी जाति बिरादरी होंगे शामिल:विहिप



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने दिल्ली की सभी रामलीला समितियों को पत्र लिखकर साधुवाद किया और साथ ही अपील की है की इस बार प्रभु श्री राम की लीला का मंचन पहले से भी ज्यादा धूम धाम से हो, उसमे सभी जाति, बिरादरी के लोग शामिल हों, आदि कवि भगवान वाल्मीकि जी का चित्र भी लगाएं।प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में त्योहारों का समय है इसलिए आग्रह है कि चौकसी और ज्यादा बरतें। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, भीड़ में अवांछित व्यक्ति न आ पाएं, दिल्ली पुलिस का सहयोग लेते हुए मंचन पूरा करें। विश्व हिंदू परिषद का कहना है की रामलीला सर्व समाज के लिए है ताकि भगवान राम के जीवन चरित्र का अनुसरण कर अपने जीवन को सार्थक बनाया जा सके। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है की सभी की भागीदारी और शांतिपूर्ण ढंग से रामलीला का मंचन हो तथा किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह का उत्पात नहीं मचाया जाए, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। भारत एक विशाल देश है जहां अलग-अलग बिरादरी के लोग रहते हैं लेकिन सब की मानसिकता मानवता की सेवा ही है जो भगवान राम के चरित्र से हमें सीखने को मिलती है।