नवरात्रि में कालका जी मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा: लक्ष्य भारद्वाज


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली के प्राचीन कालकाजी मंदिर में इस बार नवरात्रों के दौरान भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और हम भक्तों को मां कालका के दर्शन अच्छे से करने की व्यवस्था करेंगे यह कहना है कालकाजी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री लक्ष्य भारद्वाज जी का लक्ष्य भारद्वाज जी ने विशेष बातचीत में दिल्ली और दिल्ली न्यूज़ को बताया कि हमारी नवरात्रों को लेकर खास तैयारी चल रही है हम कालकाजी थाने में एसएचओ बलबीर सिंह बीट ऑफीसर धर्मेंद्र रिटायर जज साहब मिड्ढा , अशोक सभी के साथ मिलकर मंदिर में भक्तों के लिए उचित योजनाएं बना रहे हैं ताकि भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो मंदिर में नवरात्रि का एक तरह का मेला लगता है और लाखों की भीड़ में लोग आते हैं हमारी कोशिश यह भी है कि भक्तों के लिए जगह-जगह पीने का पानी व्यवस्था करें साथी हम लोगों से अपील भी करेंगे कि करोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए वो मास्क भी पहन कर आए मुझे उम्मीद है कि इस बार इस बार भी लोग लाखों की संख्या में प्रतिदिन आ सकते हैं क्योंकि अब दिल्ली में सब कुछ खुल गया है मेरा बस यही कहना है कि लोग इस नवरात्रि के उत्सव का आनंद लें जय माता दी नवरात्रि की शुरुआत होगी 26 सितंबर से होगी |