सेक्टर 37 सनटेक लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गणेश पूजा का आयोजन किया


सतबीर शर्मा गुरुग्राम

 आज सेक्टर 37 सनटेक लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गणेश पूजा का आयोजन किया । गणेश पूजा में मुख्य अतिथि के तौर पर  पार्षद अश्वनी शर्मा पहुंचे व विशिष्ट अतिथि कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी श्रीपाल शर्मा पहुंचे।  सेक्टर 4 से दिग्गज ट्रांसपोर्टर रामफल , दीपमाला से समाजसेवी सुभाष अग्रवाल ,ऑल इंडिया कांटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद वशिष्ट , पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हरिप्रकाश , शिवकुमार ,सुरेंद्र कोशिश ,गोयल  ने पूजा में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मुख्य अतिथि अश्वनी शर्मा का कहना है की धार्मिक  प्रोग्राम  हमे हमारे पुराने संस्कारो के बारे में बताते है  धार्मिक प्रोग्रामो की वजह से आज हमारी  संस्कृति और संस्कार   जिंदा है। उन्होंने सभी युवाओं को अहवाहन किया की सार्थक सोच और मेहनत से इंसान का विकास होता है। युवाओं का  विकास ही देश का विकास है। युवाओं को धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर   भाग लेना चाहिए।  सैनटेक इंडिया के चेयरमैन व न्यू प्रयास एसोसिएशन के प्रेसिडेंट खुशी राम शर्मा ने सभी को गणेश पूजन के महत्व के बारे में बताया  एवम सभी अतिथियों को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और आचार्य गौरी शंकर गौतम  के द्वारा विधि-विधान से  गणेश  की पूजा करवाई गई।श्रीपाल शर्मा ने बताया कि हर त्योहार का अपना महत्व है ऐसे ही गणेश पूजा का भी महत्व है। उन्होंने बताया कि जब भी हम किसी धार्मिक प्रोग्राम के एकत्रित होते है हमारे अंदर प्रेम और मानवता की भावना पैदा होती है।