26 सितबंर से राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा 30वां माँ चामुंडा देवी के विशाल मेले का आयोजन


डी ए डी न्यूज़ आगरा

 दैनिक यात्री व व्यापारी संघ,राजा मंडी रेलवे स्टेशन आगरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30वां माँ चामुंडा देवी के विशाल मेले का आयोजन 26 सितंबर दिन सोमवार से 6 अक्टूबर दिन गुरुवार तक राजा मंडी स्टेशन, दिल्ली गेट पर आयोजित कर रहा हैं।

इस सन्दर्भ में दैनिक यात्री व्यापारिक संघ के अध्यक्ष पोला भाई ( संजय वर्मा ) ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने वक्तव्य में बताया कि आपको सूचित करते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है, कि माँ चामुंडा देवी की असीम अनुकंपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 सितंबर से 6अक्टूबर तक 30वां माँ चामुंडा देवी के विशाल व् भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 225 फुट लम्बी माता गर्भजून की गुफा बनाई जा रही है और माँ वैष्णो देवी भवन, भैरोंघाटी, भैरों भवन एवं अमरनाथ जी की बर्फ़ानी गुफ़ा व् हाथी मत्था की खड़ी चढ़ाई 340 फुट लम्बी बनाई गई हैं। महिलाओं के लिए साय 7 से रात्रि 10 बजे तक विशेष डांडिया एवं गरबा का आयोजन भी रखा गया हैं। भव्य आरती प्रतिदिन प्रातः 5 बजे, प्रातः 9 बजे, रात्रि 8:30 व् 11: 45 पर की जायेगी। इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि जो भक्तजन मातारानी के दर्शन हेतु किसी भी कारणवश माँ वैष्णों देवी भवन, जम्मू नहीं जा सकते उन्हें माँ वैष्णों देवी भवन, जम्मू के साक्षात दर्शन का अनुभव आगरा में ही कराया जाएं।