उपकार फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत



मनोज मणि नई दिल्ली 

उपकार फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रेखाबंका ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर कई स्कूलों में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। आर्य पब्लिक स्कूल मालवीय नगर के स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री.एम.एल. थरेजा, डायरेक्टर वाई. एल. बंका , सलाहकार प्रमोद पाठक, सीनियर ट्रस्टी दविंदर धूपिया तथा

 प्रोमिल गुप्ता , डा.जी. बी. जोशी , श्री.जी.एस. सोढी व अन्य सदस्यों के अलावा आर्य पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट श्री. एच.एन. मिथरानी, श्रीमती बबीता मेहरा, प्रधानाचार्य, भूषण आर्य, राजेश वर्मा एवं आर्य पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों एवं पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। उपकार फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ.रेखा बंका ने संस्था की ओर सै गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिए ₹7500/- तथा सभी टॉपर छात्रों को बैग ऑर पठन सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इसके उपरांत गुजरानवाला ,प्राइमरी स्कूल में भी उपकार फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रेखा बंका ने अपनी टीम के साथ शिरकत की । इस अवसर पर स्कूल प्रभारी श्रीमती परवीना, श्रीमती सुषमा, तथा उपकार फाउन्डेशन से चेयरपर्सन, डायरेक्टर के अतिरिक्त कविता बंका, पंकज , मंजु एवं अन्य सदस्य, स्कूल के अन्य पदाधिकारियों शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद उपकार फाउंडेशन की ओर से बच्चों को स्टडी मैटेरियल्स, बैग एवं मिठाइयां वितरित की गई ।आजादी के इस विशेष पर्व पर सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।