गुरु पूर्णिमा पर इहबास हेल्थ एंप्लाइज एंड हॉस्पिटल की ओर से वन महोत्सव कार्यक्रम
डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

इहबास में आज गुरुपूर्णिमा के दिन इहबास हेल्थ एम्प्लाइज यूनियन और इहबास हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान से वन महोत्सव रखा गया। 51 फलदार पौधे लगाये गये ।भारतीय संस्कृति पर्यावरण प्रेमी है,और पर्यावरण में,पेङ,वृक्ष,वन-उपवन बडे सहायक हैं यदि वन हैं तो पानी है,वायु है,वर्षा है,आक्सीजन है और मानव जीवन है..

इसलिये हमारे ऋषि-मुनियों ने,हमारी हिन्दू जीवन पद्धति में,वनों का, पेडों का बडा महत्व बताया है और उसे नित्य पूजा -पद्धति मे,एक उच्य स्थान दिया है।वनदेवी-वनदेवता की पूजा की विधि,हमारे वेदों मे बतलायी गई है। माता सीता के,दुबारा के वनवास के समय में बाल्मिकी जी से मिलने से पूर्व, वनराज ने ही उनकी सेवा व सुरक्षा कि थी आम,नीम,पीपल,बरगद,शमी आदि वृक्षों की पूजा का विधान,वेदों में बताया गया है। वन महोत्सव में अधिकारियों कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । डायरेक्टर इहबास प्रो. राजेन्द्र कुमार धमीजा, जिला प्रचारक पंकज जी, पूर्व चेयरमैन व क्षेत्र पार्षद वीर सिंह जी डीएमएस डॉ ओम प्रकाश, डॉ दीपक डॉ एल्ड्रिन डॉ हिमांशु डॉ मनीषा झा अनिल कुमार राय  विमला गुप्ता , अमितेश राज ,श्रीराम, विष्णु गुप्ता अध्य्क्ष दिल्ली कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लॉयीज एसोसिएशन , रमेश साँखला उपाध्यक्ष गुरु तेग बहादूर हॉस्पिटल नर्सेज यूनियन मनीष साँखला अध्य्क्ष इहबास हेल्थ एम्प्लाइज यूनियन घूरे लाल महासचिव इहबास हेल्थ एम्प्लाइज यूनियन शामिल हुवे सभी ने पौधे लगाये और गुरु पूर्णिमा कि सब को शुभकामनाएं दी ।