स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली
भारतीय मजदूर संघ की दिल्ली इकाई ने पिछले 12 मई को मुंडका रिहायशी इलाके में गैर कानूनी रूप से चल रहे फैक्ट्री में 31 मजदूरों की आगजनी में मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहां है कि वह इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने दिल्ली सरकार से मांग की कि इस दुखद मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो। डॉक्टर चाहर ने कहा कि अगर फैक्ट्री लगाने के मापदंडों की जांच पड़ताल की गई होती तो आज इन गरीब मजदूरों की बेवजह जान नहीं जाती। अगर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो ऐसी स्थिति में इस तरह की घटनाएं आगे भी होती रहेंगी। इसलिए उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर श्रम विभाग समय-समय पर फैक्ट्रियों का निरीक्षण करती रहती तो यह बता होता कि कौन सी फैक्ट्रियां निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं चल रही है। ऐसी स्थिति में इस आगजनी एवं मजदूरों की जान को बजाया जा सकता था। डॉ चाहर ने श्रम विभाग से मांग किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो इसके लिए कठोर कानूनी प्रक्रिया बनाई जाए और अगर कहीं भी गैरकानूनी रूप से रिहायशी इलाके में कोई फैक्ट्री चल रही है तो उसे अविलंब बंद कराया जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।