दिल्ली के स्वम सहायता समूह ने बेंगलुरू में लगाया आजीविका मेला।

 


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

दिल्ली राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ओर राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविका मिशन द्वारा कर्नाटका ,बेंगलूर के नेशनल कॉलेज मे आयोजित *संजिवनी सरस मेला *2022 का आयोजन राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा किया गया जिसमें देश भर से चुनिंदा 200 स्वंम सहायता समूहों SHG ने भाग लिया और अपने हाथ से बने सामान को सेल व प्रदर्शन किया 

सरस मेला मे दिल्ली से 6 स्वंम सहायता समूहों ने भाग लिया और सभा सामानों को लोगो ने जम खरीदारी भी की।

 राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दिल्ली के स्टेट मिशन मैनेजर श्री शीलकान्त शर्मा जी ने एक वार्ता में बताया की हमारे साथ काम करने वाली 

मनीषा इंटर प्राइजेस स्वंम सहायता समूह ,

उड़ान स्वंम सहायता समूह ,

श्री गणेश स्वंम सहायता समूह, 

जीविका स्वंम सहायता समूह, 

शिवा स्वंम सहायता समूह एवं 

संचित स्वंम सहायता समूह ने मेले के दौरान समूहों को GST, मार्केटिंग, उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन, पेकेजिंग जैसे कई विषयों पर भी ट्रेनिंग दी गई। देश के विभिन्न राज्यो के मजेदार व प्रशिद्ध व्यंजनो को भी फ़ूड स्टाल के माध्यम से एसएच जी द्वारा बनाया गया था। उन्होंने बताया कि कर्नाटक सरकार द्वारा ठहरने व खानपान , ट्रांसपोर्ट की उचित व्यवस्था की थी। मेले में देश के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नजदीक से देखने का ओर प्रांतीय भाषाओं को सुनने व जानने का सभी SHG को मौका मिला। 

सरस मेला का आयोजन कर्नाटका सरकार द्वारा 8 अप्रैल से 18 अप्रैल 2022 तक किया गया था जो काफी सफल रहा। दिल्ली राज्य के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रबंधक निर्देशक डॉ मोनिका प्रियदर्शिनी व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्रीमती गीता ग्रोवर ने सभी प्रतिभागि स्वंम सहायता समूहों को दिल्ली से अनुमति प्रदान कर मेले में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया था। सरस मेला बेंगलुरु मे दिल्ली टीम से कोऑर्डिनेटर नवीन कोटिया व निष्ठा और सिटी मिशन मैनेजर रुक्मणि व धरती स्वंम सहायता समूहों के साथ मौजूद रहे