नॉर्थ एमसीडी और बेबे नानकी ट्रस्ट ने महिला कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 

महिला दिवस के विशेष अवसर पर नार्थ एमसीडी व बेबे नानकी ट्रस्ट ने कोरोना वारियर्स की उपाधि से सम्मानित चयनित महिला समाजसेवी जिन्होंने महामारी में उत्कृष्ट कार्य किया है।

 यह कार्यक्रम नॉर्थ एमसीडी मेयर कार्यालय में आयोजित किया गया. माननीय मेयर एस.राजा इकबाल सिंह, पूर्व मेयर श्री जितेंद्र पाल, काउंसलर एस. परमजीत सिंह राणा और परमीत सिंह चड्ढा ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।

 बेबे नानकी ट्रस्ट की संस्थापक सुश्री अमृता कौर ने नॉर्थ एमसीडी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन और प्रबंधन किया।

 अवनीत कौर भाटिया, जसलीन कौर चड्ढा- संस्थापक WSCC, तरण मेहंदी, अमृता कौर, हरप्रीत कौर और दिल्ली एनसीआर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

 राजा इकबाल सिंह ने कहा कि महिलाएं समाज और देश में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं की प्रशंसा की।

 परमजीत सिंह राणा ने महिलाओं की कड़ी मेहनत की सराहना की और भविष्य के प्रयासों में हर तरह की सहायता का वादा किया।

वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक और अध्यक्ष परमीत सिंह चड्ढा ने भी महिला योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की।