सेंटर्ल मार्किट लाजपत नगर पार्क में मनाया गया होली मिलन समारोह


 डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें दुश्मन भी गले लग जाते है, होली का त्यौहार पूरे भारत देश में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है और यह त्यौहार कई तरह के रंगों एंव फूलों एंव चंदन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम करकर मनाया जाता है। जगह जगह होली के कार्यक्रम करकर इस त्यौहार को मनाया जाता है। वहीं दक्षिणी दिल्ली के श्री शक्ति राज पार्क लाजपत नगर 2 में होली मिलन समारोह मनाया गया। शोपकीपर वैलफेयर ऐसोसिएशन पुष्पा मार्किट, सेंटर्ल मार्किट स्पीकर ऐसोसिएशन लाजपत नगर, ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसके आयोजनकर्ता सीनियर चीफ वार्डन, प्रजिडेंट आवार्डी, शोपकीपर वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिंदर कपूर रहे। साथ ही शोपकीपर एसोसिएशन के प्रधान संजीव तलवार ने मिलकर होली का भव्य आयोजन किया। इस होली मिलन समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में विधायक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे, साथ ही स्पेशल गेस्ट सुनील सहदेव, नीलम सहदेव साथ एमसीडी के ब्रांड एम्बेसडर श्याम शर्मा भी उपथित रहे। कार्यक्रम में सभी टीम मेम्बर ने गुलाब के फूलों के साथ एंव चंदन के साथ होली मनाई। वहीं इस समारोह में मनोज संधू, साहिल गुप्ता, विशाल सभरवाल, संजीव गुप्ता, मनीक अरोडा, जीतिन मेहता, संजीव गौसेन, राहुल सोनी, नवल मनचंदा, ने बड़े ही शानदार तरीके से होली को मनाया। इस मौके पर सभी माननीय लोगों का चुनरी तथा शील्ड देकर एंव चंदन का टीका लगाकर सम्मान किया गया। 

इस मौके पर चीफ गेस्ट विधायक प्रवीण कुमार ने मीडिया स बातचीत के दौरान कहा कि होली का यह त्यौहार 2 साल के बाद मनाया जा रहा है, यह होली सभी लोगों के लिए मंगलमय हो। वहीं सुनील सहदेव ने कहा कि होली का यह त्यौहार दुश्मन को भी गले लगाने का त्यौहार है इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए। वही इस अवसर पर समारोह के आयोजनकर्ता राजिंदर कपूर ने कहा कि होली का यह त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है, यह त्यौहार आपासी मतभेदों को भुलाकर एक होने का त्यौहार है। वहीं उन्होनें कहा कि इस दिन तो दुश्मन भी गले लग जाते है, साथ ही उन्होनें कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि आज हम 2 साल के बाद इस त्यौहार का मना पा रहे है।