आम आदमी पार्टी राजनीतिक विचारधारा के आधार पर नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम करती है: फुरकान कुरैशी
डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

बाबरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के लिये सबसे सुरक्षित माने जाने वाला कर्दमपुरी वार्ड 49-E दिल्ली नगर निगम चुनाव में हाथों से निकलता हुआ दिख रहा है। पिछले कई बर्षों से इलाक़े में सक्रिय कांग्रेस पार्टी के सबसे कद्दावर नेता फुरकान कुरैशी ने जनता के सामने आम आदमी पार्टी के झूठे विकास के दावों की पोल खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । फुरकान कुरैशी द्वारा चलाए गये जागरूकता अभियान ने यहां की राजनीति को काफ़ी प्रभावित किया है। 

दिल्ली नगर निगम चुनाव -2022 में कर्दमपुरी वार्ड की सीट महिला के लिये आरक्षित होने के बाद, कांग्रेस पार्टी से फुरकान कुरैशी की बहन रिज़वाना सबसे प्रबल दावेदार हैं। बहन रिज़वाना ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपने नामांकन का पर्चा जमा कर दिया है। 

बहन रिज़वाना के समर्थन में इलाक़े के लोग लगातार इंडोर मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं जिसमें जनता अपने विचार रखती है। कर्दमपुरी गली न.10 में रहने वाले मोहम्मद नदीम उर्फ भोला भाई ने बहन रिज़वाना के समर्थन में अपने घर पर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें फुरकान कुरैशी ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में कराए गये कार्यों को गिनाया। फुरकान कुरैशी ने कहा आम आदमी पार्टी राजनीतिक विचारधारा के आधार पर नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम काम करती है जिसका मालिक अरविंद केजरीवाल है और इस पार्टी के विधायक-पार्षद- कार्यकर्ता केजरीवाल के कर्मचारी। फुरकान कुरैशी ने कहा कोई भी विधायक या पार्षद केजरीवाल के सामने दिल्ली की जनता की आवाज़ नहीं उठा सकता वह केवल केजरीवाल द्वारा दिए गये आदेशों का पालन करते हैं । यही कारण है कर्दमपुरी वार्ड सहित दिल्ली की जनता केजरीवाल की पार्टी की असलियत जान चुकी है और अब वह इस पार्टी से किनारा कर रही है। निगम पार्षद के कामों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कर्दमपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के वर्तमान निगम पार्षद को मालूम ही नहीं है कि उसके क्या-क्या कार्य और शक्तियां है। फुरकान कुरैशी ने कहा अगर जनता ने बहन रिज़वाना को दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक मौक़ा दिया तो बहन रिज़वाना सदन के अंदर आपकी आवाज़ बुलंद करेंगी और मैं आप सबके साथ मिलकर सदन के बाहर आपके सभी कामों के लिये और वार्ड के विकास के लिये काम करूंगा। 

मीटिंग में दिल्ली में हुए दंगों पर एक विशेष वर्ग के प्रति केजरीवाल के ग़ैर जिम्मेदाराना रवैया चर्चा का विषय रहा। कोरोना काल में मरकज़ निज़ामउद्दीन, तबलीगी जमाअत और मौलाना साद पर दिए गये केजरीवाल के बयानों पर मुस्लिम समाज में ख़ासा आक्रोश है जिसका असर दिल्ली नगर निगम चुनाव - 2022 में देखा जा सकता है। 

केजरीवाल की मुस्लिम विरोधी विचारधारा से आहत होकर आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले मतलूब अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि ने इलाक़े के लिये ऐसा कोई काम किया जिसे उनकी उपलब्धि के तौर पर देखा जाए। जनता से बात करते हुए मतलूब अहमद ने वह सभी तर्क दिए जिससे यह ज़ाहिर हुआ कर्दमपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता मे बहुत कमी आई है और दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे इलाक़े से पार्टी को बाहर का रास्ता सिखाने की शुरुवात होगी। 

मीटिंग में उपस्थित इलाक़े के लोगों ने फुरकान कुरैशी द्वारा क़ौम और इंसानियत के लिये किये जा रहे कार्यों को याद किया और उनकी बहन रिज़वाना को नगर निगम चुनाव में विजय बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने का वादा किया। 

मशहूर शायर अकमल ने फुरकान कुरैशी पर एक खूबसूरत नज़म सुनाई जिसमें उनके राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व पर रोशनी डाली। लोगों ने अकमल के कलाम को बहुत सराहा। 

मीटिंग का आयोजन करवाने के लिये फुरकान कुरैशी ने मोहम्मद नदीम उर्फ भोला भाई और उनकी टीम के सदस्य नसीम, कय्यूम, गुलफाम, ख़ालिद, राजा, सोनू, समर, इस्माइल, महताब, जावेद का धन्यवाद किया।