डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
प्रचार का मुख्य नेतृत्व श्री शम्भू प्रशाद पोखरियाल महासचिव नोएडा महानगर कर रहे थे। श्रीमती चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है साथियों अगर इस बार विधायक अपने क्षेत्र का होगा समाजवादी पार्टी का होगा ,आपका बेटा ,होगा आपके बीच का भाई होगा, कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला व्यक्ति होगा, तो क्षेत्र का विकास विकास नहीं विकास गतिशील हो जाएगा । समय-समय पर परिवर्तन की आवश्यकता होती है साथियों इस बार आप कलम की ताकत सुनील चौधरी को दे। समाजवादी सरकार को दें। क्षेत्र का विकास खुद पर खुद गति पकड़ेगा ।आपके क्षेत्र की जो भी समस्या है सरकार बनने पर जगह-जगह चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना जाएगा समस्याओं का निवारण किया जाएगा सुनील चौधरी का निवास 19 सेक्टर में उनको सेक्टर की नोएडा महानगर की अधिक जानकारी है उनका बचपन गलियों में नोएडा के मोहल्लों में बीता है साथियों चौधरी समाज सेवा 20 साल से कर रहे हैं करोना काल में चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से काफी जरूरतमंद लोगों की मदद की, इसी दौरान शंभू प्रकार पोखरियाल ने कहा, अपने क्षेत्र के सभी भाइयों और बहनों सभी साथियों से आग्रह करता हूं अपने पहाड़ी साथियों से आग्रह करता हूं साथियों इस बार कलम की ताकत अपने नोएडा में रहनी चाहिए अपने नोएडा के लोगों के पास रहनी चाहिए अनिल चौधरी के बीज होने पर आप खुद ही विधायक होंगे । महानगर उपाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत ने कहां मैं उत्तराखंड का बेटा हूं मैं समाज सेवा में सुनील चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता हूं अखिलेश यादव जी उत्तराखंड वासियों का बहुत सम्मान करते हैं उनकी धर्मपत्नी भी उत्तराखंड की है मैं सभी उत्तराखंड का हूँ।साथियों सभी सेक्टर वासियों से अनुरोध करूंगा कि आप आने वाली 10 तारीख को साइकिल का बटन दबाकर अपने बीच का प्रत्याशी श्री सुनील चौधरी को विजय कराएं। नोएडा महानगर पंडित कुलदीप शर्मा ने कहा ,नोएडा के सभी ब्राह्मण भाइयों से हाथ जोड़कर अनुरोध है जात -पात छोड़कर एक ईमानदार एक कर्मठ एक समाजसेवी व्यक्ति को अपना वोट दें अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को वोट दें इस बार सुनील चौधरी जी को अपना वोट देकर विजय बनाएं। शहर में पीने के पानी की समस्या मुख्य रूप से है सुनील चौधरी जी के विधायक बनने पर शहर में गंगा जल की मात्रा पूर्ण रूप से बढ़ाई जाएगी। प्रचार में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी के कर्मठ नेता एवं कार्यकर्ता दिलवर सिंह रावत उपाध्यक्ष नोएडा महानगर,सचिव कुलदीप शर्मा,सचिव हीरा सिंह नेगी, उर्मिला चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी (मंडल अध्यक्ष) , एडवोकेट तरुण अवाना और उनकी टीम,अशोक,सागर, संतोष शर्मा, रूबी यादव, राम सहेली,सीमा शर्मा एव इस क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, स्थानीय निवासी एवं नेतागण कर रहे थे।