बाबा जी इस्टाइल हाउस के डायरेक्टर गोपाल डे का राष्ट्रीय कॉपरेटिव यूनियन के राष्ट्रीय एडवाइजर सुमित सिंह ने थामा हाथ

 

डी ए डी न्यूज़ दिल्ली

दक्षिण दिल्ली । देवली गांव के नई बस्ती में। बाबा जी इस्टाइल हाउस के माध्यम से आस पास के रहने वाली महिलाओ एवम पुरषो एवम यंग बालिकाओ को बुलाया गया । जिसमें। यूनियन के राष्ट्रीय एडवाइजर सुमित सिंह । ने आये हुए सभी लोगो का नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी साथ ही आये हुए सभी लोगो आत्म निर्भर भारत के साथ साथ चलने की सलाह दी साथ ही बाबा जी स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया ताकि कम जोर वर्ग की महिला एवम पुरुष को इससे आधिक लाभ मिल सके इसमें कढ़ाई बुनाई एवम मेकप आर्टिस्ट के साथ हर काम करने की ट्रेनिग दी जाएगी और पूरे देश मे जो मेला लगते है उसमें उनको भागीदारी मीले । ताकि जो इस मुहिम से जुड़े है उनके परिवार में खुशहाली आये यही इस कॉपरेटिव इंडिया परिवार का मिशन है ।सुमित सिंह ने गोपाल डे की तारीफ की जिस इंसान ने अपने बाच्चो की स्कूल फीस न देकर लॉक डाउन में पूरी दिल्ली में सैनिटाइजर एवम मास्क करीब 1 लाख बाटे हम हमेसा गोपाल के साथ मिल कर काम करेंगे। ऐसा सुमित सिंह ने अस्वासन दिया है । साथ ही आये हुए सभी पत्रकार मित्रो का आभार जताया । और आत्म निभर्र भारत के सपने को साकार करने के लिये सभी को जुड़ना होगा।