20 जनवारी को भारतीय मजदूर संघ करेगा बड़ा प्रदर्शन

स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

भारतीय मजदूर संघ 20 जनवारी को अपनी मांगो को लेकर देश व्यापी प्रदर्शन करने जा रहा है। इसको लेकर भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यसमिति ने एच. जे पांडे की अध्यक्षता में 20 जनवारी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत देश भर के ईपीएफओ दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री को भी देगा। इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ईपीएस 95 के क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की पेंशन एक हजार से

बढ़ाकर पांच हजार करने के संदर्भ में प्रमुख मांग उठाई जाएंगी। एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार पेंशन करने से देश के 65 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा एक हजार पेंशन होने पर सिर्फ 45 लाख लोगों को। लाभ मिलता है। इस मामले को लेकर भारतीय मजदूर संघ पूर्व में केंद्रीय मजदूर मंत्री को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन दे चुका है। किसको लेकर केंद्रीय मज़दूर मंत्री ने भारतीय मजदूर संघ को आश्वासन भी दिया था। इसके अलावा बीएमएस ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशन भोगियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ भी मिलें इसको भी अहम मुद्दा बना रहा है। इसके अलावा बीएमएस ने एक और बड़ी मांग रखी है कि सरकार एक नीति बनाए जिसके तहत सैलरी का 50% भाग पेंशन के रूप में लोगों को मिले। इन तमाम मुद्दों को भारतीय मजदूर संघ प्री बजट की बैठक 2021 के दौरान भी उठा चुका है।