10% भूखंड और 64% मुआवजे की मांग को पूरा करेगी सपा सरकार : सुनील चौधरी

सिमरन कनौजिया नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी से नोएडा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने गुरुवार को सपा ग्रामीण के अध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ परथला और सरफाबाद गांव का दौरा करके जनसंपर्क किया। ग्रामीणों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हर ग्रामीण के घर तक सड़क,बिजली, पानी पहुंचाने का काम करेंगे। अभी सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। किसानों को 10 प्रतिशत भूखण्ड और 64 प्रतिशत मुआवजे की मांगो को सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। यह मांग किसान पिछले लंबे समय से करते जा रहे हैं लेकिन नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी और यहां के जनप्रतिनिधि किसानों से हर बार झूठा वादा करते हैं। गांव के युवाओं को रोजगार, 10 प्रतिशत आबादी वाले प्लॉट, आबादी निस्तारण, लीज बैक सहित उनके जितने भी मुद्दे हैं, उनको सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण गांव के विकास में भेदभाव करता है। इस बार भेदभाव के कारण किसान मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। समय-समय पर प्राधिकरण के साथी जनप्रतिनिधि के कार्यालयों का घेराव करते हैं लेकिन समस्या जस की तस है। सुनील चौधरी ने सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग टीम के साथ सेक्टर 11 सेक्टर 12 सेक्टर 27 का भी दौरा किया। सेक्टर 12 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रंजीत बघेल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी जी का स्वागत किया और कहा कि सेक्टर 12 पूरी तरीके से समाजवादी पार्टी के साथ ,प्रतिनिधियों के साथ ही आमजन से संपर्क करके समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर सेक्टर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बिजली पानी गंगा जल की आपूर्ति को

बहाल किया जाएगा। यह सभी मांगे लंबे समय से लंबित हैं सरकार और प्रशासन भेदभाव करता है। सपा की लड़ाई सीधी भाजपा से बसपा और कांग्रेस इस लड़ाई में कहीं नहीं टिकते। भाजपा सत्ता में आसीन है इसलिए उसका काम जनता से किए गए वादों को पूरा करना था। लेकिन सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए।