नोएडा सेक्टर 63 की कंपनी में डी 42 में एक सफाई कर्मचारी युवक की कार्य करते समय अचानक मृत्यु हो गई मृतक का नाम राकेश पुत्र बीरबल जिला रामपुर निवासी, वर्तमान पता सोरखा दलित सफाई कर्मी राजेश जिसकी मृत्यु रात्रि में हो गई थी परिजनों का कंपनी मालिक पर आरोप है कि मृत्यु हो जाने के बाद हमारे व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया और जिसके बाद वह छोड़ कर चले गए, जिसको लेकर सुबह ही सैकड़ों की तादात में सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया परिजनो का आरोप है कि कि भाजपा की समाजसेवी ने इन्हें धमकी दी है कि तुम्हें जो भी करना है कर लो मैं सब देख लूंगी हालांकि परिजनों ने इस प्रकार की धमकी देने आई भाजपा समाजसेवी का नाम नहीं बताया है मृतक के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी एससी एसटी प्रकोष्ठ के विकास कुंडिया बबलू पार्चा महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल सपा मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव व समाजवादी पार्टी की पूरी टीम पहुंची , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में हमेशा दलितों का शोषण होता रहा है जिसको समाजवादी पार्टी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, समाजवादी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, जिसमें सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर प्रधान अपने पदाधिकारियों के साथ मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे, मौके पर मौजूद मुख्य लोगों ने सुनील चौधरी ,विकास कुंडिया, शंभू प्रसाद पोखरियाल , दिलबर सिंह रावत,गौरव कुमार यादव ,अजीम अली जैदी ,मुमताज आलम, कुलदीप शर्मा ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ,सुमित अंबावत गुर्जर, कवित गुर्जर , सतपाल यादव,आदि मुख्य रूप से मौजूद थे
सफाई कर्मचारी की कंपनी में कार्य करते समय मृत्यु हो जाने पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों के साथ सुनील चौधरी पहुंचे जिला अस्पताल न्याय दिलवाने के लिए किया प्रदर्शन
सिमरन कनौजिया नई दिल्ली