स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
हमारे देश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रशासन व सरकार कड़े कदम उठा रही है। फिर भी महिलाओं पर ससुराल पक्ष के द्वारा अत्याचार होना आज भी आम है। इसी प्रकार की एक घटना दिल्ली के साकेत से सामने आई है। यहां एक महिला जिसका बदला हुआ नाम आरती है को उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया है। महिला अपने दो छोटे बच्चों को लेकर घर के बाहर बीते 3 दिन से बैठी हुई है। महिला की मां का कहना है कि उनकी बेटी के साथ शादी के बाद से लगातार अत्याचार हो रहे हैं। बेटी के पति ने दूसरी शादी कर ली है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता का कहना है कि उनके पति जिसका नाम अनिल है ने धोखे से दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने न्याय के लिए कई संस्थानों से संपर्क किया है। परंतु कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है