संजय शर्मा नागदा खाचरोद
नागदा में गार्ड की ट्रेन से कटने से मृतक राजेंद्र पिता बजरंग गोसर पिता निवासी पूनम कॉलोनी कोटा की मौत होगई जिसकी सूचना
रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी हुई मौत, रेलवे मालगाड़ी गार्ड कोटा जंक्शन का मूल निवासी था जीआरपी को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रेन की पटरी उज्जैन नागदा लाइन पर कोई कटा हुआ व्यक्ति पड़ा हुआ है जिसके बाद जीआरपी पुलिस नागदा द्वारा पूरे मामले पर जांच की तो पता चला है कि उठ जाओ किसी रेलवे कर्मचारी ट्रेन गार्ड का है जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि उक्त शव कोटा के निवासी रेलवे गार्ड का है फिलहाल पुलिस ने विवेचना जारी रखी है....