मनोन मणि नई दिल्ली
प्रमुख समाज सेवी एवं वैश्य समाज में अपनी एक खास पहचान रखने वाले जगदीश प्रसाद मोदी को दिल्ली प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। व्यापार प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रमेश खन्ना ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है । श्री मोदी को व्यापार प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाए जाने से वैश्य समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इससे व्यापारियों एवं वैश्य समाज में भाजपा की पकड़ और गहरी होगी ,क्योंकि श्री मोदी समाज एवं व्यवसायियों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे हैं जिस कारण इनकी दिल्ली के व्यवसायियों में अपनी एक खास पहचान है। जगदीश प्रसाद मोदी फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष भी है। अभी हाल ही में जीएसटी से व्यापारी वर्ग को होने वाली परेशानी को लेकर वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है इसलिए राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र उत्थान में वह अपनी हर संभव सेवा पूरे मनोयोग से देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं व्यापार प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रमेश खन्ना ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वाह तन मन से करेंगे । वैश्य एवं व्यापारी वर्ग में श्री मोदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर काफी हर्ष है और पार्टी को विश्वास दिलाया कि भाजपा की नीतियों एवं मोदी सरकार के कार्यों का पूरी तरह समर्थन करते हैं।