सत्यवती कॉलेज में क्रिकेट मैच का आयोजन

डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली

सत्यवती कॉलेज मॉर्निंग एलुमनाई एसोसिएशन के रजिस्टर्ड होने के उपरान्त एसोसिएशन ने कॉलेज एलुमनाई कमेटी और डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के साथ मिलकर रविवार को सत्यवती कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में एक 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया ये मैच सत्यवती कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन और सत्यवती कॉलेज स्टाफ के बीच खेला गया। इस समारोह में नरेंदर धवन,मैनेजिंग डायरेक्टर ग्लोबल न्यूज़ नेटवर्क मुख्य अतिथि व प्रोफेसर प्रकाश सिंह, चेयरमैन गवर्निंग बॉडी सत्यवती कॉलेज विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  

कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर निर्मल जिंदल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए ये कहा कि सत्यवती कॉलेज एकेडिमिक तौर पर लगातार तरक्की कर रहा है और कैंपस के आज सत्यवती कॉलेज का नाम अच्छे कॉलेजेस में लिया जाता है। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बेहतरीन बदलाव देखने को मिले हैं और कॉलेज का ऑडिटोरियम उसका एक सशक्त उदाहरण है। उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन की फाउंडर गवर्निंग बॉडी को बधाई देते हुए ये बताया कि कॉलेज के कई अलुमंस बतौर सिविल सर्वेंट, मीडिया प्रोफेसनलस , इंडियन पुलिस सर्विस और कई हाई प्रोफाइल कम्पनीज में कार्यरत हैं और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार ,जाने माने राजनेता और कई बड़े उध्योगपति इस कॉलेज से पास आउट हैं। उन्होंने इस समारोह के माध्यम से ये अपील भी की सभी अलुमंस आगे आएं और कॉलेज को और बेहतरीन और खूबसूरत बनाने में मदद करें। 

एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने समारोह में उपस्तिथ सभी लोगों का स्वागत करते हुए ये कहा कि इस प्रकार के समारोह का आयोजन एसोसिएशन आगे भी करती रहेगी और ये विश्वास दिलाया कि ये एसोसिएशन जल्द ही अलुमंस का एक बहुत बड़ा नेटवर्क तैयार करेगी और साथ ही कॉलेज को नयी उंचाईंया देने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।  

इस मौके पर उपस्तिथ एलुमनाई कमेटी के कन्वीनर डॉ वीरेंदर कुमार, स्टॉफ कांउसिल सचिव शाशि शेखर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा शर्मा ने सभी उपस्तिथ लोगों का इस मैच में आने के लिए धन्यवाद किया। 

एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेन्ट नरेन्द्र धवन, महासचिव सुबोध भारद्वाज,सह-सचिव रत्ना डावर और कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम के संचालन में सहयोग दिया।  

सत्यवती कॉलेज स्टाफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया लेकिन भारी बारिश के चलते ये मैच बार—बार बाधित होता रहा और टीम केवल 15 ओवर ही खेल पायी। इसके चलते सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि अब ये मैच आगामी रविवार को दोबारा खेला जायेगा।