एसडीएम को प्रार्थना देकर की जान-माल सुरक्षा की मांग


डी ए डी न्यूज दिल्ली 

नगर के मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय निवासी चंकी गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया। पत्र में कहा गया है कि वह पेशे से पत्रकार हैं। दिनांक 17 जुलाई को रितिक, राज पुत्रगण सन्तोष निवासी पलिया, गौरीफंटा कैन्टीन संचालक उमाशंकर पुत्र नामालूम व पंकज राठौर पुत्र परशुराम राठौर निवासी ग्राम नगला हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नियत से प्रार्थी के घर पर पहुंचे। उस समय प्रार्थी घर पर नहीं था। उक्त दबंग लोगों ने प्रार्थी के परिवार के साथ गाली-गलौज किया और कहा कि चंकी बहुत बड़ा पत्रकार बनता है, मेरे खिलाफ खबर लिखता है। आज मुझे जहां भी मिला तो उसे जान से मार दूंगा। उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये। पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी गौरीफंटा बार्डर पर अवैध रूप से सवारियां ढो रहे डग्गामार वाहनों की वीडियो बना रहा था। आरोप है कि उक्त दबंग लोग वहां पहुंचे और प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी का मोबाइल, इयरफोन, गले में पड़ी सोने की चैन व जेब में रखे बीस हजार रुपये छीन लिए। उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तुम जितनी ताकत लगा सको, लगा लो। हम तुमको पत्रकारिता करना भुला देंगे। प्रार्थना पत्र में मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गयी है।