टैंग सू डो में दिल्ली का दबदबा


निकिता ठगुन्ना ,नई दिल्ली
देश में पहली बार वर्चुअल तरीके से टैंग सू डो एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया...
इसमें 6 देशों के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कोविड महामारी के चलते वर्चुअल चैंपियनशिप को आयोजित कराने का फैसला किया गया ताकी सभी प्रतियोगी घर से ही चैंपियनसिप का हिस्सा बन सकें।
चैंपियनशिप का आयोजन 29-30 अगस्त के बीच किया गया जिसमें खिलाड़ियों को अपने वीडियोज़ भेजने थे...
खिलाड़ियों द्वारा भेजे गए वीडियोज़ के आधार पर ही विजेताओं का चयन किया गया।


चैंपियनशिप में दिल्ली का दबदबा देखने को मिला...
जहां लड़कियों और लड़कों  के वर्ग में दिल्ली के धुरंधरों  ने प्रथम स्थान हासिल किया ।


भारतीय खिलाड़ियों ने अन्य देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया...वहीं दूसरे नंबर पर ईरान रहा...जबकि मोरक्को ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।



भारत के लिए  दिल्ली की सरिता चौहान ने ब्लैक बेल्ट सीनियर गर्ल्स कैटेगीरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।
वहीं लड़कों के वर्ग में दिल्ली के मयंक सिंह मेहरा ने बाज़ी मारी और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।


ये कॉम्पिटिशन ऑनलाइन आयोजित किया गया था जिसमें सभी देशों के प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्रैंडमास्टर डॉमिनिक जियाकोब्बे (अध्यक्ष, इंटरनेश्नल टैंग सू डो ऑर्गेनाइजेशन, अमेरिका) और मास्टर रहीम सोहराबजादेह (अध्यक्ष,एशियन टैंग सू डो ऑर्गेनाइजेशन,ईरान) ने सभी विजेताओं को अपना कौशल दिखाने के लिए बधाई दी है।
वहीं श्री लव सेहरावत, अध्यक्ष ITF टैंग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी सभी विजेताओं की जमकर तारीफ की है और प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।