नंदकिशोर बैरवा नई दिल्ली
अंबेडकर नगर पुलिस ने फायरिंग के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया। अंबेडकर नगर पुलिस थाने की एंटी स्नैचिंग टीम के एएसआई प्रकाश, कॉन्स्टेबल अखलेश, कांस्टेबल जोनी, कॉन्स्टेबल देशराज और कॉन्स्टेबल अरविंद ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अंबेडकर नगर के मदनगिरी इलाके में एक मकान पर फायरिंग के आरोप में तीनों अपराधियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आरिफ उम्र 19 वर्ष पुत्र नवाब निवासी मदनगीर, फिरोज उम्र 18 वर्ष पुत्र अयाज खान निवासी मदनगीर, समीर उम्र 19 वर्ष पुत्र अशरफ निवासी सुभाष कैंप दक्षिणपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से आरिफ के पास से एक देसी तमंचा बरामद किया। आरोपी फिरोज के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी समीर के कब्जे से 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। इस वारदात में शामिल एक आरोपी जिसका नाम शशि बताया जा रहा है। वह वारदात के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। अपने पुलिस अधिकारियों द्वारा दिखाई गई इस बहादुरी के लिए अंबेडकर नगर पुलिस थाने के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपराधियों को पकड़ने में शामिल रहे पुलिस अधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी। मुकेश कुमार ने हाल ही में अंबेडकर नगर पुलिस थाने की कमान अपने हाथ में ली है। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसलिए शुरू से ही सख्त रवैया अपनाया है। मुकेश कुमार थाने के सभी अधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं।