वर्मा परिवार का किया स्वागत

 



 नागु वर्मा  उज्जैन


 उज्जैन घोंसला नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से गंगासागर की यात्रा से वापस लौटने पर सभी तीर्थ यात्रियों का बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई 1 किलोमीटर की इस शोभायात्रा में तीर्थ यात्रियों को भंवर वर्मा के नेतृत्व में  चिंताहरण गणेश मंदिर में ठहराया गया शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन चल रहे थे उज्जैन से भगवान वर्मा सुगन वर्मा संगीता वर्मा दिव्या वर्मा योगिता वर्मा संजू वर्मा हिमांशु वर्मा भगवंता परमार.कमलाबाई भेरूलाल वर्मा शामिल हुए वही ग्राम बड़गोन से कलाबाई सुगन बाई एवं भंवर बाई शामिल हुए



वही घोंसला नगर से रुकमा बाई वर्मा शिवम वर्मा राजू बाई देवुबाई महेश वर्मा आयुष यस कंचन बाई डोडिया शामिल हुए समस्त तीर्थ यात्रियों का युवा पत्रकार नागु वर्मा के नेतृत्व में पुष्प माला पहनाकर ढोल धमाकों के साथ घोसला में जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर रामप्रसाद परमार संदीप वर्मा सुमित वर्मा धीरज वर्मा निकिता वर्मा रानू वर्मा शालू वर्मा .  मोनिका वर्मा  आभार धीरज वर्मा ने माना