मदरसा टीचर्स यूनियन बलरामपुर द्वारा भाजपा कार्यालय अटल भवन तुलसीपार्क बलरामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा


सिमरन कनौजिया नई दिल्ली 


 मदरसा टीचर्स यूनियन बलरामपुर द्वारा भाजपा कार्यालय अटल भवन तुलसीपार्क बलरामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा।मदरसा टीचर्स यूनियन के मंडलीय उपाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि पूर्व जांच समिति के द्वारा जांच में घोर लापरवाही बरती गई है तथा मदरसा आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत नियुक्त अध्यापकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है पुनः जांच कराने की मांग की।भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी बलरामपुर को पत्र लिखकर अवगत करा है कि जांच में काफी विसंगतियां हैं तथा भ्रष्ट मदरसों एवं अनिमितता करने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं प्रस्तावित है जिससे प्रतीत होता है कि निष्पक्ष जांच नहीं की गई हमारे पार्टी की मंशा है सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के  संकल्प के साथ सभी को न्याय दिलाने हेतु तत्पर रहते हैं शिक्षा के मंदिर में अनिमितताओं एवं भ्रष्टाचार को किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी के साथ अन्याय भी नहीं होने दिया जाएगा पूरे प्रकरणों की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैंस,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह, मदरसा शिक्षक परविंदर सिंह,राजकिशोर, राजकुमार,विजय कुमार चौधरी,वीरेंद्र गुप्ता,अनिल आदि उपस्थित थे