हृदयेश सिंह,फरीदाबाद
वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष जैन जी सेक्रेटरी श्री महेंद्र लाल जैन जी के तत्वाधान में सेक्टर 88 में नव वर्ष सामूहिक जन्मदिवस शादी की सालगिरह को सेवा दिवस के रूप में उत्सव मनाया गया! जैन मुनि महाराज तरुण सागर जी ने तन मन धन को पवित्र बनाकर ही असली समाज सेवा हो सकती है इसके बारे में बहुत ही सरल भाषा में सभी को उपदेश दिए ! वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी लगातार निस्वार्थ निष्काम सेवा में लीन है कई एक्यूप्रेशर सेंटर भी हाल ही में खुले हैं एक्यूप्रेशर सेंटर जो सेक्टर अट्ठासी अरणीय धाम में भी शुरू होने जा रहा है! समय-समय पर शहर के बाहर भी निशुल्क एक्युप्रेशर कैंप लगाते हैं
जहां सैकड़ों लोगों को रोग उपचार करते हैं! आज के कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया जन्म दिवस व शादी की सालगिरह भक्ति भाव देशभक्ति नव वर्ष के गीत भजनों से माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया गया! कई संस्थाओं के विशेष व्यक्ति मंदिरों के प्रधान समाज सेवक भी वहां उपस्थित थे भारी संख्या में महिला पुरुष वहां मौजूद थे! अंत में भोजन की व्यवस्था बहुत ही परिपूर्ण तरीके से थी सभी उस भव्य विशाल मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होकर आनंदित हो रहे थे!