साइकिल वॉक वे प्रदूषण नियंत्रण मे सहायक होगा : अमित शाह


चंद्रपाल बैरवा,नई दिल्ली


डीडीए दिल्ली में साइकिल चालकों की परेशानी कम करने तथा साइकिल चलाको को परसोंहित करने के लिए 550 करोड़ की लागत से साइकिल वॉक का निर्माण करने जा रही है पूरी दिल्ली की कनेक्टिविटी में लगभग 4 साल का समय लगेगा पिछले 6 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुकलकावाद में इस प्रोजेक्ट का शिलाजय किया। डीडीए का कहना है कि दिल्ली को साइकिल फ्रैंडली बनाने के मकसद से यह प्रोजेक्ट शुरु किया गया है इससे जहां प्रदूषण पर नियंत्रण संभव हो सकेगा वहीं ट्रांसपोर्टिंग पर लोगों को कम खर्च करने पड़ेंगे। इस वॉक वे के जरीए दिल्ली के सभी वन क्षेत्रों को जोड़ने का भी प्लान है। जिससे एक वन के पशु दूसरे वन तक आसानी से जा सके।इन जंगलों में कई जीले भी है जिन्हे जीवित किया जायेगा। इस वॉक वे को मेट्रो ,स्कूल - कॉलेज एवं अस्पतालों से जोड़ा जायेगा। इसकी चौड़ाई 2.4 मीटर होगी जिसके दोनों तरफ ग्रीन पट्टी भी होगी।ऐसे जंगल जिसके बीच रोड है उसे अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा। इस वॉक वे पर केवल नॉन मोटरबाइक गाडियां ही चल सकेगी यह पूरी तरह सोशल लाइट से रौशन होगा। हर 100 मीटर पर सीसीटीवी की व्यवस्था होगी  दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने इसे डीडीए का एक अनूठा प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि इससे प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगेगी वहीं साइकिल चालक बिना किसी परेशानी के जाम के अपने  गंतव्य तक जा सकेंगे उन्होंने इसका उद्यापन करने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का साधुवाद किया।