नंदकिशोर बैरवा,नई दिल्ली
दिनांक 07/01/2020 को थाना अम्बेकर नगर दक्षिण जिला में शिकायतकर्ता नीतिन बैरवा पुत्र ब्रह्म प्रकाश बैरवा पता जी -121 दक्षिण पुरी नई दिल्ली आयु 17 वर्ष की शिकायत पर तीन लड़कों के खिलाफ जिनका नाम ,करण, विशाल,कुप्पी पुत्र वेंकेटेश पता मदनगीर, नई दिल्ली आयु 23 वर्ष, कुणाल ,बच्चा पुत्र स्वर्गीय श्री रामेश्वर पता मदनगीर, नई दिल्ली उम्र 21 वर्ष और ,केशव,विक्की पुत्र वीर सिंह पता मदनगीर, नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा नo 12/20 U/S 452/397/336/506/34 IPC दर्ज हुआ था। जिसमें शिकायतकर्ता श्री नितिन पुत्र ब्रम्हप्रकाश बैरवा पता जी दक्षिण पुरी नई दिल्ली आयु 17 वर्ष से उपरोक्त तीनों लड़कों ने चाकू व कट्टा दिखाकर उसके सोने की चैन, हाथ की घड़ी, मोबाइल फोन व 3000 हज़ार रूपए नगद मारपीट करके छीने थे। जिनको पकड़ने के लिए थाना प्रभारी Insp O P ठाकुर के supervsion में थाना की एंटी स्नेचिंग टीम ASI प्रकाश Ct,दिनेश Ct,अखिलेश Ct,अनिल,ने दिनांक 09/01/2020 को एक आरोपी करण ,विशाल, कुप्पी पुत्र वेंकेटेश आयु 23 वर्ष है उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था। शेष अभियुक्तों की तलाश के दौरान आरोपी कुणाल ,बच्चा पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और उसकी तलाशी ली गई, उसकी तलाशी में उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ जिसमें एक अलग एफआईआर नंबर 23/20 US 25 Amrs Act दर्ज किया गया था। एंटी स्नेचिंग टीम,तिसरे मुलजिम की तलाश घूम रही तभी 9/10-01-2020 की रात को मुकदमे में wanted आरोपी केशव,विक्की पुत्र वीर सिंह पता, मदनगीर, नई दिल्ली उम्र 22 साल ब्लॉक मदनगीर के पास से एंटी स्नैचिंग टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिससे एक देसी कट्टा और एक जिंदा रौंद उसकी तलाशी में बरामद हुआ जिसमें एक अलग से एफआईआर 24/2020 यूएस 25 आर्म्स एक्ट पीएस अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया। सभी आरोपी पुराने अपराधी हैं और पीएस अंबेडकरनगर इलाके में छिना झपटी, चोट पहुंचाने और Firing के मामलों में भी शामिल रह चुके है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रखने के बाद उक्त मामले में उनकी संलिप्तता का खुलासा हुआ और उन्होंने अपने शौक व अयाशी में छीने हुए सामान को अज्ञात व्यक्ति को बेच दी। आगे की जांच जारी है।