उज्जैन में किया जाए खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित -सज्जन सिंह वर्मा


नागु  वर्मा उज्जैन
उज्जैन में खिलाडियों की मूलभूत  आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि यदि आधारभूत जरूरतें ही पूरी नहीं होंगी, तो खिलाडी अपनी प्रतिभा को कैसे उजागर कर पाएंगे। 
यह कहना है प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का। यह बात उन्होंने रविवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल एवं किड्स पूल और शी लाउज के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा। 
उन्होंने कहाकि इस स्वीमिंग पूल से खेलों को ओर भी अधिक बढावा मिलेगा। लेकिन वास्तव में उज्जैन में खिलाडियों को स्विमिंग पुल व स्टेडियम के साथ धन की भी आवश्यकता है। 



उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे राज्य के पास इतनी बढिया सुविधाएं होनी चाहिए तांकि दूसरे प्रदेषों व राज्यों के खिलाडी भी हमारे राज्य में आकर खेल प्रशिक्षण  प्राप्त कर अपने प्रदेश में लौटे तो यहां से सुखद समृद्धि लेकर लौटे। श्री वर्मा ने कहा कि वे जब भी वे खिलाड़ियों की दुर्दशा देखते हैं तो उन्हें बहुत दुख पहुंचाता है । राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार सभी खिलाडियों से आशा रखते हैं कि वह ओलंपिक में जाकर देश के लिए स्वर्णपदक लाएंगे, किंतु खिलाडियों को मूलभुत सुविधा नहीं मिल पाती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उज्जैन जिले में तीन सौ करोड़ की योजना पर कार्य करना प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा 160  करोड़ों की ओंकारेश्वर परियोजना भी राज्य सरकार  लेकर आई है। 
. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने उज्जैन वासियों को बधाई एवं शुभकामना दी। गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिन से भारत में खेल की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और खेलो मैं स्थिति सुधरी है। भारत को विभिन्न खेलों में पदक मिल रहे हैं खेलों के लिए आउटडोर गेम को भी प्रोत्साहित किया गया।


इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक मोहन यादव, सोनू गहलोत, विधायक पारस जैन, विधायक महेश परमार व सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा रजनी नरवरिया आदि उपस्थित थे।