उड़ान संस्था द्वारा सब पढे सब बढ़े मिशन के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए किताबे दी गयीं । 


हृदयेश सिंह फरीदाबाद 



आज दिनांक 21 दिसंबर 2019 को खेड़ी पल स्थित सेक्टर 88 फरीदाबाद में उड़ान संस्था द्वारा सब पढे सब बढ़े मिशन के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए किताबे दी गयीं । शिक्षा सभी के लिए जरुरी है इस बात को समझते हुए बच्चो को किताबे उपलब्ध कराना हमारा मुख्य लक्ष्य है। 



मोनिका जी द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय में मजदूरों के बच्चो को शिक्षा दी जा रही है । जिसमे उड़ान संस्था द्वारा झुग्गियो के बच्चो को पुस्तके वितरित की गई,  जिसमे ममता  जी द्वारा हमे किताबो का सहयोग किया गया। संस्था फाउंडर हिना माथुर द्वारा विद्यालय संचालक मोनिका जी को आगे के लिए भी सहयोग का आश्वासन भी दिया गया कि आगे भी हम बच्चो के लिए बेहतर करते रहेंगे और हमे मालूम है कि मैं पूरे देश को तो शिक्षित नही कर सकती परन्तु एक कुनबे को भी शिक्षा की ज्योति से प्रकाशमान कर पाए तो मेरी संस्था के लिए बहुत बड़ी बात होगी, इस महान कार्य में मेरी टीम ममता दी, पवन शर्मा जी, दुष्यंत भाटी, प्रवीण गुलाटी,ज्योति पूजा, नीरज शर्मा,मोनिका, राधा शर्मा , दीक्षा शर्मा, सभी का सहयोग रहा ।